मंगलवार, 5 जनवरी 2010

ये हैं हमारे 'इंटरनेश्नल' अंग्रेजी स्कूल!


ये फोटो है हैदराबाद के नए 'फीनिक्स ग्रीन्स' स्कूल के पैम्फलेट की। ज़रा ऊपर लिखी लाइन पढ़िए: "Our Curricula is a little different". "Curricula" शब्द बहुवचन (Plural) है इसलिए "is" का प्रयोग गलत है!

बिलकुल छोटी सी बात है, और बहुत संभावित है कि ये विज्ञापन किसी विज्ञापन एजेंसी ने बनाया हो, लेकिन मुझे लगता नहीं कि स्कूल के प्रिंसिपल ने इसे ना देखा हो! जो भी हो, इस तरह की गलती कम से कम स्कूल के प्रति भरोसा तो नहीं ही जगाती। और वैसे भी आजकल के ये बड़े स्कूल शिक्षा से ज्यादा, स्टेटस सिम्बल होने के पैसे लेते हैं।

ठीक है भाई, जो अफोर्ड कर सकते हैं, करें!

1 टिप्पणी:

Satyajeetprakash ने कहा…

भगवान ही मालिक है, हमारी सोच और मानसिकता की. अग्रेजी दिखी नहीं कि हम गुलाम बन गए.