शुक्रवार, 28 नवंबर 2008

रिक्त

शब्द, आंसू और क्रोध अब कुछ नहीं बचा है इस मन में।
रिक्त हो गया है ये अब तो।
क्या कहूँ, किससे कहूं!
हर कन्धा तो आंसुओं से भीगा हुआ है।


(चित्र आभार )

शुक्रवार, 21 नवंबर 2008

चढ़ते सूरज को सब सलाम करते हैं!

रीडिफ़.कॉम पर ये विज्ञापन देखा तो यही याद आया। आज जहाँ धोनी साब की फ़ोटो है कभी सचिन तेंदुलकर की होती थी। खैर...

रविवार, 9 नवंबर 2008

दान कीजिये अपने पुराने कंप्यूटर को

आपके पुराने कंप्यूटर से आपकी काफ़ी यादें जुड़ी होंगी लेकिन अब उन यादों पर सिर्फ़ धूल पड़ रही है और आप अपने लैपटॉप पर ही काम करते हैं, क्यूंकि उस पुराने कंप्यूटर में ना तो ज़रूरत के मुताबिक रैम है, न प्रोसेसर स्पीड। हार्ड डिस्क भी कम ही है और अब आप उस 800x600 के स्क्रीन को तो देख भी नहीं सकते।

क्यूँ नहीं आप इस पुराने साथी को किसी का नया साथी बना देते? यदि आप अपने पुराने कंप्यूटर को किसी गैर-सरकारी संस्था, किसी विद्यालय या अनाथाश्रम को दान करना चाहते हैं तो अब आप की सहायता के लिए एक नयी साईट आ गयी है: डोनेट योर पीसी.इन । जब आप किसी पुराने कंप्यूटर को दान करते हैं, तो न सिर्फ़ आप किसी की सहायता कर रहे हैं, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी एक योगदान कर रहे होते हैं। क्यूंकि पुराने कंप्यूटर को रिसाइकिल करना भी काफ़ी प्रदूषण फैलाता है।

इस समय ये साईट पुणे, बंगलोर और हैदराबाद में कार्यरत है। और हमें अन्य नगरों के लिए सहयोगियों की आवश्यकता है. तो यदि आप दान नहीं भी करना चाहते तो भी आप मदद कर सकते हैं। (कृपया यहाँ देखिये।)

एक ख़ास बात: ये साईट कोई एन. जी. ओ. नहीं है, लेकिन इसका उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है। साईट के बारे में कोई भी प्रश्न/टिप्पणी आप यहाँ छोड़ सकते हैं या contact@donateyourpc.in पर भेज सकते हैं।