गुरुवार, 25 जून 2009

वर्षा जल संग्रहण (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) करने की विधि

अभी कुछ महीने पहले अपनी कंपनी और स्वयंसेवी संस्था प्रेमालयम के साथ मिलकर, हैदराबाद के एक प्राइमरी स्कूल में एक मध्यम क्षमता का रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया। इसके लिए क्या तैयारी करनी पड़ती है, निर्माण का तरीका और कितना खर्चा आता है इसकी पूरी जानकारी मैंने अपने ब्लॉग के ज़रिये देने की कोशिश की है।
ये पोस्ट आप यहाँ (अंग्रेज़ी) देख सकते हैं। कोई और जानकारी चाहें तो भी बेहिचक पूछियेगा!

3 टिप्‍पणियां:

दीपक ने कहा…

प्रथमतः आपका धन्यवाद !!

एक शंका है कि अगर एक फ़ीट जगह हैण्डपंप के आसपास खाली रह जायेगी तब क्या हम उसके उपर फ़्लोरींग और प्लास्टर कैसे करेंगे ?

मेरा ईमेल पता है
deepakrajim@gmail.com

Nirmal ने कहा…

वर्षा जल संग्रहण जानकारी सराहनीय है...

Waterfox ने कहा…

निर्मल
बहुत धन्यवाद!

दीपक
बहुत ही अच्छा सवाल किया आपने. मैं बताना भूल गया था इस बारे में. मैंने उस पोस्ट में ये जानकारी भी जोड़ दी है.