शनिवार, 8 मार्च 2008

अब कीजिये ऑफलाइन ब्लॉगिंग!

ऑफलाइन ब्लॉगिंग है क्या? बहुत साधारण सी चीज़ है, जैसे अभी आप किसी ईमेल सॉफ्टवेयर जैसे आउटलुक या मोजिला Thunderbird में अपनी मेल कभी भी लिख कर उसे ड्राफ्ट के रूप में सेव कर सकते हैं और जब चाहे उसे भेज सकते हैं बिल्कुल वैसे ही ये ऑफलाइन ब्लॉगिंग सॉफ्टवेयर आपको सुविधा देता है कि आप कभी भी लिखिए और जब चाहें उसे पोस्ट कर दीजियेअब अगर आप पूछ रहे हैं कि इसमे ख़ास बात क्या है, यह तो आप नोट पैड या वर्ड पैड में भी लिख सकते हैं और जब चाहे उसे अपनी ब्लॉग साईट पर पोस्ट कर सकते हैं, तो ज़रा धैर्य रखिये, अभी बताता हूँ


आप अपने ब्लॉग को एक बार रजिस्टर कर दीजिये यानी ब्लॉग का URL, RSS फीड का URL और लोगिन की जानकारियाँ दीजिये और आपके ब्लॉग की सारी सेटिंग यह टूल अपने आप उठा लेंगेयानी कि जब आप लिखें तो उसी समय देख सकते हैं कि साईट पर जाने के बाद आपको लेख कैसा दिखेगायही नहीं, आपके टैग्स की सूची भी आपको उपलब्ध होगीआपको चाहें तो Technorati टैग्स भी लगा सकते है, किसी पिंग सर्वर को पिंग करने के निर्देश दे सकते हैं और वो सब कुछ कर सकते हैं जो आपको सीधे साईट पर पोस्ट करते समय करते हैं


माइक्रोसॉफ्ट का विन्डोज़ लाइव राइटर और मोजिला का स्क्राईब फायर ऐसे ही दो टूल हैंरजिस्टर करने के लिए आपको इंटरनेट से जुड़ा होना आवश्यक है जिससे कि आपके ब्लॉग की जानकारियाँ उठाई जा सकेंलाइव राइटर तो इंस्टाल करने के लिए भी यह ज़रूरी है!


स्क्राईब फायर में आपको अलग से कुछ इंस्टाल नहीं करना पड़ता और क्यूंकि यह फायरफॉक्स के लिए प्लगिन है, किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हैलाइव राइटर में कुछ सुविधाएं अधिक हो सकती हैं, लेकिन यह सिर्फ़ इंटरनेट एक्सप्लोरर पर ही काम करता है और सिर्फ़ विन्डोज़ के लिए उपलब्ध है

तो अब कभी भी, कहीं भी लिखिए और जब चाहे पोस्ट कीजिये!

5 टिप्‍पणियां:

अनुनाद सिंह ने कहा…

अच्छी जानकारी मिली। साधुवाद!

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

उपयोगी जानकारी, जरा उपयोग कर के देखते हैं।

Udan Tashtari ने कहा…

ठीक है..ज्ञानवर्धन का आभार...ट्राई करते हैं.

Neha ने कहा…

tks for the info...though i don't write blogs...only read it :))

Waterfox ने कहा…

यूज़ कीजिये और बताइये कैसा लगा।
नेहा, पढने के लिए टू ब्राउजर ही काफ़ी है :) वैसे लाइव राइटर प्रमोट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक ठंडा पिज्जा भी खिलाया अपने विशाल कैम्पस में बुला के!